Abhishek Malhan: दोस्तों Abhishek Malhan उर्फ Fukra Insan को सब जानते हैं वो एक Youth Icon माने जाते हैं और बहुत से युवा उनको फॉलो करते हैं लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उनको गालियां दी रहें है सोशल मीडिया पर उनके नाम का ट्रेंड चला हुआ है तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या कहा जा अभिषेक मल्हान ने की लोग उनके ऊपर आग बबूला हो गए।
Bebika Dhurve को क्या कहा Abhishek Malhan ने
कुछ दिन पहले अभिषेक मल्हान के भाई के चैनल पर एक वीडियो डाला गया था जो कि एक Roast वीडियो था जिसमे Bebika को Roast किया गया था दोस्तों ये वीडियो वायरल हो गई
जैसे ही लोगों ने ये वीडियो देखी तो लोग अभिषेक मल्हान और उनके भाई ट्रिगर इंसान को गालियां देने लगे। दोस्तों उन्होंने वीडियो में Bebika ki Body को लेकर उनका मजाज़ उड़ाया है वीडियो में अभिषेक, ट्रिगर को पीछे से लात मारते हैं तो ट्रिगर नीचे गिर जाते हैं और कहते हैं कि ट्रक का एक्सीडेंट हो गया और ट्रक नीचे गिर गया ऐसा उन्होंने इएलिये किया क्योंकि ट्रिगर Bebika बनी हुई है वीडियो में जैसे ही लोगों ने वीडियो देखा तो लोग दोनों भाइयों को गालियां देने लगे।
Social Media पर दोनों भाई करने लगे Trend
दोस्तों दोनो भइयों को लोगों ने इतनी गालियां दी कि दोनो भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। ट्विटर पर काफी यूज़र्स ने इनकी फोटोज डाल कर लिखा कि “Shame On You Malhan Brothers” कुछ यूज़र्स इनको दोगला बता रहे हैं ।
Khud ke ghar mein behen hai #AbhishekMalhan & #TriggeredInsaan ke, but still they keep insulting #BebikaDhurve right from the time #BiggBossOTT2 started to till date. Do these two brothers have an unhealthy obession towards Bebika ? Her #BotiBoti Song became a hit, so is that a… pic.twitter.com/rhEejlxiQo
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 19, 2024