Lenovo Legion 9i Launch, Specifications, Price: लेनोवो ने निकाला धमाकेदार लैपटॉप। जानिए कीमत और फ़ीचर्स

Nikhil Kumar
4 Min Read
Lenovo legion 9i

लेनोवो कंपनी ने अपना नया लैपटॉप Lenovo ‘Legion 9i’ Launch कर दिया है। इसके अंदर आपको 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है इसमें आपको intel i9 13th Generation प्रोसेसर देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इसके कुछ खास फ़ीचर्स और Lenovo ‘Legion 9i’ Price in India के बारे में।

Lenovo Legion 9i Specifications

बात करें Lenovo ‘Legion 9i’ Features की तो आपको इसके अंदर भर भर के फ़ीचर्स मिलेंगे। इसमें intel 13th generation प्रोसेसर, इसके अंदर RGB Lights आपको देखने को मिलेंगी जिन्हें Ai ( Artificial Intelligence) के साथ जोड़ा गया है। जो आपकी Games, Music के साथ सिंक होंगी। दोस्तों नीचे Lenovo Legion 9i की Specifications को Detail में बताया गया है आप ये देख सकते हैं।

CategorySpecification
Operating SystemWindows 11 Home
ProcessorIntel Core i9-13980HX (13th Gen)
GPUNVIDIA GeForce RTX 4090 with 16 GB GDDR6 VRAM
Total Installed Memory32 GB
Display Size16″
Resolution3200 x 2000
Total Installed Capacity2 TB
Weight5.3 lb / 2.4 kg
CPU24-Core, 2.2 to 5.6 GHz (8 Cores) / 1.6 to 4 GHz (16 Cores)
L3 Cache36 MB
Memory Type6400 MHz DDR5
Memory Configuration2 x 16 GB (User-Replaceable)
Maximum Memory Capacity64 GB
GPU Memory Type16 GB GDDR6 VRAM
Panel TypeMini-LED LCD
Aspect Ratio16:10
Brightness1200 nits / cd/m2
Refresh Rate165 Hz
Variable Refresh TechnologyNo
Storage Capacity2 TB (2 x 1 TB M.2 NVMe SSD)
Storage Expansion2 x M.2 Slot 2280
USB Ports2 x USB-A 3.0/3.1/3.2 Gen 1, 2 x USB-C (Thunderbolt 4), 1 x USB-C 3.0/3.1/3.2 Gen 1
HDMI1 x HDMI 2.1
Audio I/O1 x 1/8″ / 3.5 mm Headphone/Microphone Input/Output
Network I/O1 x RJ45 (2.5Gb Ethernet)
Wi-FiWi-Fi 6E (802.11ax) with MU-MIMO Support
BluetoothYes
Battery TypeLithium-Ion Polymer (LiPo)
Battery Capacity4-Cell, 99.9 Wh
KeyboardBuilt-In Chiclet-Style Keyboard with Backlight and Number Pad
Pointing DeviceTouchPad
SecurityDedicated Hardware TPM Security Chip, Fingerprint Reader, Webcam Blocker
Power Supply330 W with Barrel/Proprietary
Dimensions14.1 x 10.9 x 0.7″ / 357.7 x 277.7 x 18.9 mm
Lenovo ‘Legion 9i’ Launch

Lenovo ‘Legion 9i’ Display

Lenovo legion 9i
Lenovo legion 9i Display

lenovo legion 9i में 16 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है जो आपके विसुअल एक्सपेरिएंस को और बेहतर बनाता है। इसमें आपको 3.2K का Resolution देखने को मिलेगा इसके अंदर 165hz का रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स कि ब्राइटनेस भी आपको मिलेगी।

Lenovo ‘Legion 9i’ Performance

Lenovo Legion 9i में Intel Core i9-13980HX (13th Gen) प्रोसेसर दिया गया है जो कि इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस को बहुत ही फ़ास्ट बनाता है इसमें आपको 6400 mhz DDR5 रैम स्लॉट मिलता है जिसके अंदर आप Maximum 64 GB तक रैम लगा सकते हो। इसके अंदर आपको स्टोरेज के 2 विकल्प मिलते हैं एक M.2 NVMe SSD और दूसरा M.2 Slot 2280 इसकी अधिकतम स्टोरेज क्षमता 2TB तक है। ये सब फ़ीचर्स इसकी परफॉर्मेंस को बेहरतीन बनाते हैं।

Lenovo ‘Legion 9i’ Graphics

इस लैपटॉप के अंदर आपको Dedicated ग्राफ़िक्स के साथ साथ NVIDIA का GeForce RTX 4090 with 16 GB GDDR6 VRAM GPU देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे भारी टास्क बड़ी आराम से कर सकते हो।

Lenovo ‘Legion 9i’ Price in india

भारत के अंदर Lenovo Legion 9i 23 जनवरी को लांच हो चुका है और भारतीय ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 4,49,990 रुपये रखी गई है। आप इसे लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट, अधिकारिक स्टोर या ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।

Share This Article
Follow:
हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल कुमार है और यह सुंदर न्यूज़ ब्लॉग मेरे द्वारा संचालित है मैं हरियाणा का रहने वाला हूँ हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा प्रकाशित न्यूज़ आपको पसंद आती होंगी। हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आप सब का दिल से शुक्रिया।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *